पीएफ कार्यालय के सामने श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

बैरकपुर पीएफ कार्यालय के सामने बुधवार को श्यामनगर के गौरीशंकर जूट मिल के श्रमिकों ने विरोध जताया

By SANDIP TIWARI | April 10, 2025 12:44 AM

बैरकपुर. पीएफ राशि भुगतान ऑनलाइन करने की मांग कर बैरकपुर पीएफ कार्यालय के सामने बुधवार को श्यामनगर के गौरीशंकर जूट मिल के श्रमिकों ने विरोध जताया. पिछले साल 21 ट्रेड यूनियनों के साथ हुए त्रिपक्षीय समझौते के बाद रिलायंस जूट मिल, बरानगर जूट मिल, केल्विन जूट मिल, ऑकलैंड जूट मिल सहित कई जूट मिलों में ऑनलाइन पीएफ प्रणाली शुरू हुई लेकिन गौरीशंकर जूट मिल में अब तक ऑनलाइन पीएफ भुगतान शुरू नहीं किया गया है. बुधवार को इसी की मांग कर गौरीशंकर जूट मिल के श्रमिकों ने बैरकपुर पीएफ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही सीटू की नेता गार्गी चटर्जी ने कहा कि 15 माह पहले ऑनलाइन पीएफ चालू करने को लेकर यूनियनों के साथ समझौता हुआ था. इसके बाद कई जूट मिलों ने ऑनलाइन पीएफ प्रणाली को चालू किया लेकिन गौरीशंकर जूट मिल ने अभी तक चालू नहीं किया है. इसे लेकर श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है