पांच महीने से वेतन नहीं मिलने पर महिला कर्मचारियों का फूटा आक्रोश

पांच महीने से वेतन नहीं मिलने पर हावड़ा नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधीन अस्थायी महिला कर्मचारियों ने पथावरोध किया.

By SUBODH KUMAR SINGH | March 19, 2025 1:06 AM

पथावरोध के चलते एक घंटे तक पूरी तरह से चरमरा गयी थी ट्रैफिक व्यवस्था

संवाददाता, हावड़ा.

पांच महीने से वेतन नहीं मिलने पर हावड़ा नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधीन अस्थायी महिला कर्मचारियों ने पथावरोध किया. वे अपने बकाये के भुगतान की मांग पर अड़ी थीं. निगम मुख्यालय के बाहर यह पथावरोध करीब एक घंटे तक चला, जिससे मध्य हावड़ा में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. रैफ को उतारा गया.

अवरोध हटाने के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. अवरोध खत्म होने के बाद ट्रैफिक सेवा बहाल हुई. जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के अधीन अस्थायी महिला कर्मचारियों की संख्या करीब 3000 है. इन स्वास्थ्य कर्मियों को डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए रखा गया है. ये घर-घर जाकर लोगों को इन दोनों बीमारियों से बचने के बारे में बताती हैं. साथ ही ये लोग दवाओं का छिड़काव भी करते हैं. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पांच महीने से वेतन बाकी है. होली के बाद बकाया देने की बात थी. मंगलवार को ये सभी बकाया लेने के लिए निगम मुख्यालय पहुंचे थे, लेकिन वेतन नहीं मिला. निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि एक समस्या हुई है. अगले कुछ दिनों के अंदर एक महीने का भुगतान कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है