एम्स कल्याणी में दुर्लभ नेत्र कैंसर की जटिल सर्जरी से महिला की बचायी जान

उत्तर 24 परगना के अशोकनगर निवासी साधना पाल पिछले छह महीने से अपनी दाहिनी आंख में तेज दर्द, सूजन और दृष्टि हानि जैसी समस्याओं से जूझ रही थीं

By GANESH MAHTO | November 10, 2025 1:30 AM

कल्याणी. नदिया जिले के एम्स कल्याणी अस्पताल में डॉक्टरों ने एक अत्यंत दुर्लभ नेत्र कैंसर, घातक मेलेनोमा, से पीड़ित 65 वर्षीय महिला की जान बचाने में सफलता हासिल की है. उत्तर 24 परगना के अशोकनगर निवासी साधना पाल पिछले छह महीने से अपनी दाहिनी आंख में तेज दर्द, सूजन और दृष्टि हानि जैसी समस्याओं से जूझ रही थीं. जांच में पता चला कि उनकी दाहिनी आंख के दो हिस्सों में घातक मेलेनोमा विकसित हो गया है. ट्यूमर के तेजी से फैलने की आशंका को देखते हुए डॉक्टरों ने पूरी दाहिनी आंख और आसपास के प्रभावित ऊतकों को हटाने का निर्णय लिया. गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चली लगभग साढ़े पांच घंटे की इस जटिल सर्जरी का नेतृत्व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कौशिक साधुखां, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ मैनाक दत्ता और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ गौरव रंजन चौधरी ने किया. सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. डॉ कौशिक साधुखां ने बताया कि मरीज की हालत बेहद गंभीर थी, लेकिन त्वरित और सामूहिक प्रयासों से सर्जरी सफल रही. विशेषज्ञों के अनुसार, नेत्र कैंसर का घातक मेलेनोमा भारत में अत्यंत दुर्लभ है. देश में प्रति 10 लाख लोगों में केवल दो से तीन ही इस बीमारी से प्रभावित होते हैं1 भारतीयों की आंखों में मेलेनिन की अधिक मात्रा होने के कारण सूर्य की पराबैंगनी किरणों का प्रभाव कुछ हद तक कम हो जाता है. मरीज के बेटे ठाकुर कृष्णपाल ने बताया कि शुरुआत में आंख में हल्की सूजन थी, लेकिन धीरे-धीरे यह बढ़ती गयी और आंख पूरी तरह बंद हो गयी. कैंसर की जानकारी मिलने के बाद परिवार घबरा गया, लेकिन एम्स कल्याणी के डॉक्टरों की बदौलत यह जटिल सर्जरी संभव हो पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है