महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत, फंदे से लटका मिला शव
दिया जिले के शांतिपुर थाना अंतर्गत नरसिंहपुर इलाके में पेड़ से फूल तोड़ने पर एक महिला को कथित तौर पर पीटने और अपमानित करने का मामला सामने आया है.
सिविक वालंटियर पर पिटाई और अपमानित करने का आरोप
कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर थाना अंतर्गत नरसिंहपुर इलाके में पेड़ से फूल तोड़ने पर एक महिला को कथित तौर पर पीटने और अपमानित करने का मामला सामने आया है. इस घटना के 24 घंटे के भीतर ही महिला का शव फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ है. मृतका की बेटी ने सिविक वालंटियर और उसके परिवार पर मां की हत्या कर शव लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है. मृत महिला की पहचान 50 वर्षीय सरस्वती डे के रूप में हुई है. उनकी बेटी मौसमी डे हल्दर ने शांतिपुर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार, शुक्रवार सुबह उनकी मां फूल तोड़ने गयी थीं, तभी शांतिपुर थाने के सिविक वालंटियर अमित कराती और उसके परिवार के सदस्यों ने सरस्वती डे को चोर समझकर अपमानित किया. मौसमी ने आरोप लगाया कि उन्होंने सरस्वती डे के कान पकड़े, उन्हें बैठाया, बांधा और थप्पड़ भी मारे. मौसमी ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि सिविक वालंटियर अमित कराती और अन्य पड़ोसी उनके घर आये और लगातार उनकी मां का अपमान करते रहे. मुख्य आरोपी ने सरस्वती डे को धमकी भी दी थी. शनिवार सुबह सरस्वती डे का शव गौशाला से लटका हुआ मिला. उन्हें तुरंत शांतिपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौसमी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए और घर में किसी और के न होने पर उनकी मां को जबरन गौशाला में ले जाकर फांसी पर लटका दिया. मौसमी ने आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है. उधर, घटना के बाद से आरोपी सिविक वालंटियर और उसके परिवार के सदस्य फरार बताये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
