महिला ने ट्रेन के सामने कूद कर दे दी जान

हालांकि भाजपा ने इन आरोपों और दावों को खारिज किया है.

By GANESH MAHTO | November 17, 2025 12:47 AM

कोलकाता. आरोप है कि एसआइआर के डर से मुर्शिदाबाद के बेलडांगा की एक महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. परिवार और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि 55 वर्षीय शकीला बीबी ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की कठिन प्रक्रिया से घबरा कर आत्महत्या कर ली. हालांकि भाजपा ने इन आरोपों और दावों को खारिज किया है. शकीला का घर बेलडांगा थाना अंतर्गत सरुलिया में है. उनके परिवार का दावा है कि एसआइआर की घोषणा के बाद से ही महिला इसके बारे में तरह-तरह की बातें सुनकर घबरायी हुई थी. शकीला का नाम 2002 की मतदाता सूची में है. उसके पति का नाम भी है. लेकिन स्पेलिंग गलत थी. पति की कुछ साल पहले मृत्यु हो गयी थी. नाम में गलती होने के कारण उसे डर था कि कहीं उसका नाम काट नहीं दिया जाये. पड़ोसियों का कहना है कि वह इस बारे में पूछताछ करने के लिए स्थानीय पंचायत सदस्य के पास भी गयी थी. आश्वासन मिलने के बाद भी वह चिंतामुक्त नहीं हो सकी. परिवारवालों के मुताबिक शकीला रविवार सुबह घर से निकल कर रेलवे ट्रैक पर गयी थी. उसने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. रेलवे कर्मचारियों और पुलिस ने जाकर शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है