बैरकपुर : बच्चा चोर होने के संदेह में महिला को पकड़ा

बैरकपुर के लालकुठी इलाके में शीतला मंदिर के सामने से एक महिला को बच्चा चोर होने के संदेह में पकड़ा गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | March 18, 2025 12:53 AM

महिला के बयान में विसंगति

बैरकपुर. बैरकपुर के लालकुठी इलाके में शीतला मंदिर के सामने से एक महिला को बच्चा चोर होने के संदेह में पकड़ा गया. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, उक्त इलाके में कई बच्चे रोजाना की तरह ही खेल रहे थे, उसी समय एक महिला को संदेहजनक अवस्था में एक बच्चे का हाथ पकड़ने की कोशिश करते देखा गया. इस दौरान पास में खड़ी एक स्थानीय महिला ने यह देख तुरंत महिला से पूछताछ की. तो शुरू में उक्त आरोपी महिला ने दावा किया कि वह बच्चा उसका है. जब शोरगुल सुनकर लोगों की भीड़ जुट गयी. महिला के बयान में विसंगतियां पायी गयीं. सूचना पाकर मौके पर टीटागढ़ थाने की पुलिस पहुंची. मौके पर बैरकपुर नगरपालिका 24 नंबर वार्ड के पार्षद प्रदीप कुमार सेन भी पहुंचे. भीड़ से बचाकर महिला को पुलिस अपने हिरासत में ले गयी. उससे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है