पांच लोगों का अपहरण करने की घटना में दो अपहर्ता गिरफ्तार

वींद्र सरोवर थाने की पुलिस ने अपहरण करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 11, 2025 1:32 AM

कल्याणी एक्सप्रेसवे में एक होटल से कोलकाता पुलिस ने सभी को कराया था मुक्त

अपहरणकर्ताओं ने रिहाई के एवज में मांगी थी 15 लाख की फिरौती

संवाददाता, कोलकाता.

कनाडा जाने के लिए गुजरात से कोलकाता आने के बाद शहर में एक गुजराती परिवार के पांच सदस्यों का अपहरण करने की घटना में रवींद्र सरोवर थाने की पुलिस ने अपहरण करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपियों के नाम समीर दास एवं योगेंद्र कामत बताये गये हैं. दोनों को गुरुवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया था. अदालत ने सुनवाई के बाद दोनों को 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.

पुलिस की तरफ से अदालत में बताया गया कि पीड़ित परिवार के सदस्य कनाडा जाने के लिए कोलकाता आये थे. कोलकाता आने के बाद आरोपियों के गिरोह ने इस परिवार के पांच लोगों का अपहरण कर लिया था. उन्हें कल्याणी एक्सप्रेसवे के निकट एक होटल में बंधक बनाकर रखा गया था. अपहृत परिवार के एक सदस्य की तरफ से रवींद्र सरोवर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने तत्परता के साथ परिवार के सभी पांच सदस्यों को मुक्त कराया. इसके बाद जांच के दौरान गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया गया. अन्य को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है