नबान्न अभियान में शामिल होगा पश्चिम बंग छात्र समाज
21 अप्रैल के नबान्न अभियान में पश्चिम बंग छात्र समाज ने शामिल होने की घोषणा की है. समाज के नेताओं ने विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी को अभियान में शामिल होने का अनुरोध किया है.
संवाददाता, कोलकाता
21 अप्रैल के नबान्न अभियान में पश्चिम बंग छात्र समाज ने शामिल होने की घोषणा की है. समाज के नेताओं ने विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी को अभियान में शामिल होने का अनुरोध किया है. नौकरी से वंचित अभ्यर्थियों ने मामला नहीं सुलझाने पर 21 अप्रैल को नबान्न अभियान की घोषणा की थी. उन लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का समय मांगा है. अब इस अभियान में शामिल होने की घोषणा छात्र समाज ने की है. डीए के लिए आंदोलन कर रहा यौथ संग्रामी मंच ने भी अभियान में शामिल होने की बात कही है. 2024 के अगस्त महीने में पश्चिम बंग छात्र समाज के नबान्न अभियान के दौरान काफी हंगामा हुआ था. सायन लाहिड़ी को गिरफ्तार भी किया गया था. मंगलवार को सायन लाहिड़ी ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं मिली, जिनकी नौकरी चली गयी है, हम उनके साथ हैं. यह कार्यक्रम हमारा नहीं है. समाज की ओर से छात्रों को आगे आने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
