दो जिलों के चार विस क्षेत्रों की मतदाता सूची गायब, तलाश रहा चुनाव आयोग
राज्य के दो जिलों के चार विधानसभा क्षेत्रों में 2002 की ''विशेष'' मतदाता सूची नहीं मिल रही है. चुनाव आयोग सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
कुलपी, मुरारई, रामपुरहाट और राजनगर की मतदाता सूची नहीं मिल पा रही
संवाददाता, कोलकाताराज्य के दो जिलों के चार विधानसभा क्षेत्रों में 2002 की ””विशेष”” मतदाता सूची नहीं मिल रही है. चुनाव आयोग सूत्रों ने यह जानकारी दी है. राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारी चल रही है. अब तक चुनाव आयोग 11 जिलों के लगभग 110 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची प्रकाशित कर चुका है. आखिरी एसआइआर (स्पेशल इंटेसिव रिवीजन) दो दशक पहले 2002 में की गयी थी. आयोग उसी मतदाता सूची के आधार पर आगे बढ़ रहा है.आयोग के अनुसार शेष जिलों के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची इसी सप्ताह प्रकाशित कर दी जाएगी. लेकिन आयोग ने उन चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए विकल्पों पर भी विचार करना शुरू कर दिया है, जहां मतदाता सूची उपलब्ध नहीं है. आयोग के अनुसार बीरभूम और दक्षिण 24 परगना के चार विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची उपलब्ध नहीं है. दक्षिण 24 परगना के कुलपी और बीरभूम के मुरारई, रामपुरहाट और राजनगर विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची नहीं मिल पा रही है.
कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, नदिया, हावड़ा, हुगली, मेदिनीपुर और बांकुड़ा जिलों के सौ से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची अब तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर प्रकाशित की जा चुकी है. चार विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची की तलाश जारी है. आयोग को उम्मीद है कि सूची उपलब्ध हो जायेगी. अगर सूची उपलब्ध नहीं होती है, तो विकल्प के तौर पर 2003 की मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी. गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची जिला निर्वाचन अधिकारी या जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) को भेज दी थी. सूत्रों के अनुसार संबंधित जिलों के डीएम को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से सूची प्राप्त करने के लिए कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
