पुलिस की एफआइआर के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने कलकत्ता हाइकोर्ट में दायर की याचिका
हावड़ा सिटी पुलिस ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है
कोलकाता. हावड़ा सिटी पुलिस ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है. संगठन ने एफआइआर को चुनौती देते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. बताया गया है कि पुलिस ने अपने एफआइआर में कहा है कि जुलूस में 500 लोग थे. वहीं, विहिप ने दावा किया है कि जुलूस में 500 नहीं, बल्कि 303 लोग मौजूद थे. इसके सबूत के तौर पर उन्होंने जुलूस में शामिल होने वाले सदस्यों का आधार कार्ड और फोटो की सूची अदालत में पेश की है. विहिप ने कहा है कि जब सड़क से जुलूस निकलता है तो दोनों किनारों पर लोग एकत्रित होकर उसे देखते हैं. पुलिस उन आम नागरिकों को भी संगठन का सदस्य बताने की कोशिश कर रही है. विश्व हिंदू परिषद ने स्पष्टीकरण मांगा है कि पुलिस ने किस आधार पर और किस अपराध के लिए शिकायत दर्ज की. अदालत ने पुलिस से कहा है कि वह अपने पास मौजूद सबूतों की सूची उपलब्ध कराये और 25 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई के दिन रिपोर्ट पेश करे. इससे पहले पुलिस ने इसी मामले में अंजनी पुत्र सेना के खिलाफ भी हावड़ा में एफआइआर दर्ज की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
