बशीरहाट स्टेशन से बुलेट ट्रेन चलने का वीडियो वायरल
जांच में पता चला है कि यह वीडियो भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है.
बशीरहाट. दत्तपुकुर में स्कूल में बाघ घूमने के फर्जी वीडियो के बाद अब सोशल मीडिया पर बशीरहाट स्टेशन से बुलेट ट्रेन दौड़ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जांच में पता चला है कि यह वीडियो भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है. इसे लेकर यात्री नाराज हैं और उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है. आठ सेकंड के इस वायरल वीडियो में एक बुलेट ट्रेन बशीरहाट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो से आती हुई दिखायी दे रही है और यात्री उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं. यह वीडियो सियालदह-राणाघाट लाइन पर हाल ही में शुरू हुई एसी लोकल सेवा के बीच आया है, जिससे कई यात्री भ्रमित और परेशान हो गये. यात्रियों के एक वर्ग ने इस तरह के वीडियो पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने सोशल मीडिया से ऐसे वीडियो तुरंत हटाने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ रेलवे पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि हाल ही में दत्तपुकुर के एक स्कूल में बाघ घूमने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिससे बच्चों और अभिभावकों में दहशत फैल गयी थी. बाद में पता चला कि स्कूल के एक शिक्षक ने छात्रों को डिजिटल दुनिया की सच्चाई समझाने के लिए एआइ तकनीक से यह वीडियो बनाया था. हालांकि, इसका गलत असर देखकर शिक्षक ने माफी मांगी और वीडियो हटा दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
