नवद्वीप में बदमाशों के हमले के विरोध में बवाल, सड़क जाम व पुलिस पर पथराव
पुलिस व स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, महेशगंज के कालीतला मोड़ इलाके में विश्वजीत देबनाथ का एक गैराज है.
कल्याणी. नदिया जिले के नवद्वीप में रविवार शाम उस समय तनाव फैल गया, जब बदमाशों के हमले के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे. मामला बाइक की मरम्मत के पैसे को लेकर शुरू हुए विवाद से जुड़ा है. पुलिस व स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, महेशगंज के कालीतला मोड़ इलाके में विश्वजीत देबनाथ का एक गैराज है. आरोप है कि बिप्रनगर स्कूल मठपाड़ा निवासी मिथुन देबनाथ ने कुछ दिन पहले अपनी बाइक की मरम्मत करवायी थी, जिसके लिए 1700 रुपये का बिल बना था. रविवार सुबह जब गैराज मालिक ने पैसे मांगे, तो दोनों में बहस हो गयी. कथित तौर पर इसके बाद साहेब उर्फ विश्वजीत हाल्दार नामक एक बदमाश के नेतृत्व में कुछ लोगों ने गैराज और आसपास के कई घरों में तोड़फोड़ की. उन्होंने गैराज मालिक विश्वजीत देबनाथ पर धारदार हथियारों से हमला किया और उनकी बुरी तरह पिटाई की. इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया. स्थानीय लोगों ने नवद्वीप घाट-कृष्णनगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही नवद्वीप थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन प्रदर्शनकारियों से बहस के बाद स्थिति बिगड़ गयी. भीड़ ने पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाये, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.पुलिस पर हमले के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाद में अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया. पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर भरोसा दिलाया कि हमले में शामिल बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने सड़क से अवरोध हटा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
