शराब तस्कर की मौत के बाद बवाल

आबकारी विभाग का कहना है कि सोरेन शराब तस्कर था और अभियान के दौरान मोटरसाइकिल से भागते समय गिरने से उसकी मौत हुई.

By GANESH MAHTO | August 20, 2025 1:33 AM

खड़गपुर. डेबरा थाना के कांकड़ा 9 नम्बर ग्राम पंचायत के अनंतबाड़ इलाके में डाक्टर सोरेन नामक एक शराब तस्कर की मौत हो गयी. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि आबकारी विभाग के कर्मियों की पिटाई से युवक की मौत हुई. वहीं, आबकारी विभाग का कहना है कि सोरेन शराब तस्कर था और अभियान के दौरान मोटरसाइकिल से भागते समय गिरने से उसकी मौत हुई. आबकारी विभाग के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिलने के बाद अभियान चलाया गया था. इस दौरान सोरेन मोटरसाइकिल से भागने लगा और गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर कोलकाता स्थानांतरित किया गया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है