‘ताऊ’ ने किया था दुष्कर्म, शर्म व अपमान से नाबालिग ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
आरोप है कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में वह व्यक्ति उसे फैक्ट्री ले जाने के बहाने पास के जंगल में ले गया और वहां दुष्कर्म किया.
पश्चिम मेदिनीपुर के केशियारी की घटना, आरोपी पहले ही गिरफ्तार पीड़िता का 18 दिनों से अस्पताल में चल रहा था इलाज खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियारी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से रिश्ते में ताऊ लगने वाले व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने की शर्म और मानसिक आघात झेल रही पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. अस्पताल में 18 दिन तक इलाज चलने के बाद मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की पहचान स्थानीय चनाचूर व्यवसायी के रूप में हुई है, जिसकी गांव में एक छोटी फैक्ट्री है. नाबालिग कभी-कभी वहां काम से जाया करती थी. आरोप है कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में वह व्यक्ति उसे फैक्ट्री ले जाने के बहाने पास के जंगल में ले गया और वहां दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो जान से मार देगा. घटना के बाद 15 वर्षीय किशोरी ने साहस जुटाकर अपने परिजनों को पूरी बात बतायी. परिजनों ने उसी दिन केशियारी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने नौ सितंबर को शिकायत मिलने के बाद आरोपी को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया. इस बीच, 24 अक्तूबर को नाबालिग ने घर में रखा कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. परिवार के लोग तुरंत उसे पहले केशियारी ग्रामीण अस्पताल और बाद में खड़गपुर उप-मंडल अस्पताल ले गये. लगातार 18 दिन इलाज के बाद मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने कहा कि दुष्कर्म के बाद लड़की गुमसुम रहने लगी थी. शर्म और मानसिक तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया. परिवार ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है. केशियारी थाने के प्रभारी (आइसी) विश्वजीत हल्दर ने बताया कि घटना में विशिष्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी इस समय जेल में है. मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
