18 लाख नकदी के साथ बर्दवान स्टेशन पर पकड़े गये दो लोग
आरपीएफ पोस्ट बर्दवान मामला की जांच कर रहा है.
दोनों पटना निवासी, कोलकाता आ रहे थे
हावड़ा. क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच बर्दवान और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स-बर्दवान के संयुक्त अभियान में 18 लाख बेहिसाबी रुपये से साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपी को बर्दवान स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफॉर्म से गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी डाउन अकाल तख्त एक्सप्रेस से बर्दवान स्टेशन पर उतरे थे. ट्रेन के रवाना होने के बाद जल्दबाजी में यात्री ट्रेन से उतरे, जिसके बाद वहां मौजूद आरपीएफ अधिकारियों को दोनों पर शक हुआ, जिसके बाद सामान की तलाशी लेने के दौरान उनके बैग से भारी संख्या में नोटों के बंडल मिले. रुपयों का कोई दस्तावेज नहीं होने के कारण आरपीएफ ने कैश को जब्त करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरपीएफ पोस्ट बर्दवान मामला की जांच कर रहा है. जरूरी वेरिफिकेशन और कार्रवाई के लिए मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी गयी है. शुरुआती पूछताछ में हिरासत में लिये गये लोगों ने अपने को सोने का कारोबारी बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
