बड़तला में दो गुटों में मारपीट, पांच जख्मी

उत्तर कोलकाता के बड़तला थाना क्षेत्र स्थित युवा तृणमूल कांग्रेस के गुटों के बीच जमकर बवाल होने से इलाके में तनाव रहा.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 3, 2025 1:59 AM

कोलकाता. उत्तर कोलकाता के बड़तला थाना क्षेत्र स्थित युवा तृणमूल कांग्रेस के गुटों के बीच जमकर बवाल होने से इलाके में तनाव रहा. घटना बिडेन स्ट्रीट के निकट मंगलवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि संटू हाल्दार नामक एक युवक को ईंट, रॉड और कांच की बोतलों से पीटा गया. उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही चार अन्य लोगों को भी मामूली चोट आयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि संटू इलाके में युवा तृणमूल से जुड़ा है. उसका पार्टी के ही एक अन्य युवा नेता के गुट के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है. आरोप है कि मंगलवार देर रात युवा नेता और उसके गिरोह ने संटू को घेर कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. रॉड और बोतलों से पीटने के कारण संटू लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा. उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसके चेहरे और सिर पर 39 टांके लगे हैं. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर हमलावर युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है