सात गायों को वैन में क्रूरता से बांध कर ले जाने पर दो गिरफ्तार, तस्करी की आशंका
घटना बुधवार सुबह कृष्णानगर-करीमपुर राज्य राजमार्ग पर हुई
कल्याणी. नदिया जिले के तेहट्ट थाना क्षेत्र के बेतई इलाके में सात गायों को एक मोटर वैन में कथित रूप से क्रूरतापूर्वक बांध कर ले जाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना बुधवार सुबह कृष्णानगर-करीमपुर राज्य राजमार्ग पर हुई, जब स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार पर वाहन को रोका. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गायें अधमरी हालत में थीं और कुछ बीमार भी हो गयी थीं. ग्रामीणों ने तुरंत गायों को बाहर निकाला और उन्हें बचाने की कोशिश की. इसके बाद तेहट्ट थाना पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस और बीएसएफ अधिकारियों ने वैन को जब्त कर उसमें सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गायों को चापड़ा से मुर्शिदाबाद के एक मवेशी बाजार ले जा रहे थे. हालांकि, यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास होने के कारण तस्करी की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. एसडीपीओ के अनुसार, बरामद की गई सभी गायों को फिलहाल सुरक्षित स्थान पर रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
