जेयू : छात्रा की मौत मामले में छह लोगों से की गयी पूछताछ

जादवपुर विश्वविद्यालय की छात्रा अनामिका मंडल को जिस हालत में तालाब में देखा गया था, उस परिस्थिति के बारे में पुलिस आंकलन करने की कोशिश कर रही है. इस रहस्य को सुलझाने के लिए, लालबाजार की टीम ने बुधवार को जादवपुर के छह छात्रों को बुलाकर लालबाजार में पूछताछ की.

By BIJAY KUMAR | September 17, 2025 10:51 PM

कोलकाता.

जादवपुर विश्वविद्यालय की छात्रा अनामिका मंडल को जिस हालत में तालाब में देखा गया था, उस परिस्थिति के बारे में पुलिस आंकलन करने की कोशिश कर रही है. इस रहस्य को सुलझाने के लिए, लालबाजार की टीम ने बुधवार को जादवपुर के छह छात्रों को बुलाकर लालबाजार में पूछताछ की. थाने में पहले ही इनका बयान लिया गया था. पुलिस ने अनामिका मंडल के जूते और चश्मे की तलाश में बुधवार को जादवपुर के गेट नंबर-4 के पास तालाब में गोताखोरों को उतारा था. उसके परिवार के सदस्य पहचान करेंगे कि पानी से मिले जूतों की एक जोड़ी अनामिका की है या नहीं. पुलिस की टीम सीसीटीवी देखकर उन लोगों की सूची बना रही हैं जो घटना के दिन झील के आसपास और कार्यक्रम में मौजूद थे. तदनुसार, इस सप्ताह कुछ और छात्रों, सुरक्षा गार्डों और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को बुलाया जा सकता है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जादवपुर की छात्रा अनामिका को जिस हालत में तालाब में देखा गया था, उससे जुड़ा रहस्य खत्म नहीं हुआ है उस स्थिति में, शरीर का ऊपरी हिस्सा पानी के नीचे था. छात्रा के पेट और छाती से रेत और कीचड़ बरामद किया गया था.

इस मामले में, विश्वविद्यालय के उन छात्रों को मुख्य रूप से बुधवार को लालबाजार बुलाया गया और पूछताछ की गयी, जिन्होंने सबसे पहले अनामिका के शव को तालाब में देखा था. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे सहपाठी के जूते और चश्मा नहीं देख पाये थे. इसलिए पुलिस को लगता है कि वह पानी में गिर या डूब गया होगा. गोताखोरों ने उस जगह को भी चिह्नित किया जहां से जूते बरामद किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है