छह को तृणमूल का संहति दिवस समावेश

सामाजिक सौहार्द और एकता का संदेश देने के उद्देश्य से पार्टी धर्मतला स्थित मेयो रोड पर बड़े पैमाने पर समावेश आयोजित करने जा रही है.

By GANESH MAHTO | November 19, 2025 12:28 AM

ममता और अभिषेक बनर्जी के शामिल होने की संभावना कोलकाता. राज्य में एसआइआर की प्रक्रिया जारी रहने के बीच तृणमूल कांग्रेस इस बार छह दिसंबर को होने वाले अपने वार्षिक ‘संहति दिवस’ को विशेष महत्व दे रही है. सामाजिक सौहार्द और एकता का संदेश देने के उद्देश्य से पार्टी धर्मतला स्थित मेयो रोड पर बड़े पैमाने पर समावेश आयोजित करने जा रही है. सूत्रों के अनुसार, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के शामिल होने की पूरी संभावना है. पार्टी नेतृत्व ने समावेश की तैयारी और प्रबंधन की जिम्मेदारी तृणमूल के युवा, छात्र और अल्पसंख्यक संगठनों को सौंपी है. मंगलवार को जारी एक वीडियो संदेश में तृणमूल प्रवक्ता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा, “छह दिसंबर को हर साल तृणमूल की ओर से ‘संहति दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की तारीख पर हम राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देते हैं. इस साल भी यही किया जायेगा. सभी संगठन मिलकर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं.” उधर, एसआइआर प्रक्रिया जारी रहने और फरवरी के पहले सप्ताह में अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के कारण राजनीतिक माहौल संवेदनशील बना हुआ है. भाजपा की ओर से दावा किया गया है कि अनुचित तरीके से बने वोटरों के नाम हटेंगे और अनधिकृत घुसपैठियों को सूची से बाहर किया जायेगा. ऐसे में राजनीतिक हलकों की नजर इस बात पर टिकी रहेगी कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सांसद अभिषेक बनर्जी इस मंच से क्या संदेश देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है