दिल्‍ली हिंसा में प्रभावित लोगों के लिए तृणमूल कांग्रेस ने बनाया कोष

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मंगलवार को कहा कि पार्टी ‘नरसंहार' के प्रभावितों की सहायता के लिए कोष गठित कर रही है और दस लाख रुपये का प्रबंध भी हो गया है.

By AmleshNandan Sinha | March 3, 2020 10:13 PM

नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मंगलवार को कहा कि पार्टी ‘नरसंहार’ के प्रभावितों की सहायता के लिए कोष गठित कर रही है और दस लाख रुपये का प्रबंध भी हो गया है. ओ ब्रायन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली हिंसा को ‘नरसंहार’ करार दिया और कहा कि पार्टी चाहती है कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा हो और इसकी उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग करती है.

तृणमूल सांसद ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नरसंहार के प्रभावितों के लिए कल्याण कोष स्थापित कर रही हैं. तृणमूल कांग्रेस कल्याण कोष का इस्तेमाल बंगाल के बाहर इस्तेमाल किया गया है और उसके लिए दस लाख रुपये का प्रबंध हो भी गया है.’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पुस्तकों की रॉयल्टी से पांच लाख रुपये और बाकी पांच लाख रुपये पार्टी के सांसद देंगे, हर सांसद के लिए न्यूनततम योगदान राशि दस हजार रुपये रखी गयी है. उन्होंने संसद में दिल्ली हिंसा पर सरकार की चुप्पी पर कहा, ‘दिल्ली की हिंसा नरसंहार है और यह सुनियोजित हत्या है. यह ऐसी सरकार है जो संसद में कठोर सवालों का जवाब देना नहीं चाहती है.’

ओ ब्रायन ने कहा, ‘आपके हाथ खून से सने हैं. कीबोर्ड पर अपनी अंगुली चलाने के बजाए संसद में आइए और सवालों का जवाब दीजिए.’

Next Article

Exit mobile version