शुभेंदु की कार पर हमले के आरोप को तृणमूल ने ‘लोगों का गुस्सा’ बताया

तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता जय प्रकाश मजूमदार ने दावा किया कि आम लोगों ने भाजपा नेता अधिकारी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया, क्योंकि वह भाजपा से नाराज हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 20, 2025 1:42 AM

तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता जय प्रकाश मजूमदार ने दावा किया कि आम लोगों ने भाजपा नेता अधिकारी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया, क्योंकि वह भाजपा से नाराज हैं. मजूमदार ने कहा: केंद्र की भाजपा नीत सरकार ने पश्चिम बंगाल के हिस्से का धन नहीं जारी किया है, जिससे ये गरीब लोग हाशिये पर पहुंच गये हैं. उन्हें (भाजपा नेताओं को) सावधान रहना चाहिए. पूरे बंगाल में हर गांव, बाजार और गली में लोग गुस्से में हैं. बंगाल जानता है कि विरोध कैसे करना है और भाजपा नेताओं को हर जगह ऐसे प्रदर्शनों का सामना करना पड़ेगा. केंद्रीय मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने कहा कि ऐसी घटनाएं भाजपा सदस्यों को सत्तारूढ़ तृणमूल के खिलाफ लड़ाई में हतोत्साहित करने के बजाय प्रोत्साहित करती हैं. प्रदर्शन करतीं तृणमूल महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है