तृणमूल ने दो नगरपालिकाओं के चेयरमैन को पद छोड़ने को कहा
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पहले ही स्पष्ट किया था कि जिन इलाकों में पार्टी का प्रदर्शन कमजोर रहा, वहां चेयरमैन बदले जायेंगे.
दोनों ने ही इस्तीफा देने से किया इंकार
चंुचुड़ा और बांसबेड़िया नगरपालिकाओं में तृणमूल के भीतर बढ़ा तनाव
हुगली. लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद तृणमूल कांग्रेस ने हुगली जिले की दो नगरपालिकाओं चुंचुड़ा और बांसबेड़िया के चेयरमैन को पद छोड़ने का निर्देश दिया है. हालांकि, दोनों नेताओं ने पार्टी के आदेश को मानने से इंकार कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पहले ही स्पष्ट किया था कि जिन इलाकों में पार्टी का प्रदर्शन कमजोर रहा, वहां चेयरमैन बदले जायेंगे. उसी के तहत हुगली-श्रीरामपुर संगठनात्मक जिलाध्यक्ष अरिंदम गुइन ने दोनों चेयरमैन अमित राय (चूंचुड़ा) और आदित्य नियोगी (बांसबेड़िया) को इस्तीफा देने का निर्देश दिया. पहले मौखिक आदेश दिया गया था, लेकिन अब लिखित रूप में भी सूचना भेजी गयी है. इसके बावजूद दोनों चेयरमैन अब तक पद से हटने को तैयार नहीं हैं.
चुंचुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अमित राय ने कहा, “मुझे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य अध्यक्ष सुब्रत बक्सी ने चेयरमैन बनाया था. अगर कोई निर्देश है, तो राज्य समिति की ओर से लिखित में आना चाहिए. मौखिक आदेश से मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. मेरे खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. लोकसभा में हार की जिम्मेदारी सिर्फ नगरपालिका की नहीं है, विधायकों की भी है. क्या उन्हें भी हटाया जायेगा?” बांसबेड़िया नगरपालिका के चेयरमैन आदित्य नियोगी ने कहा, “यह पूरी तरह पार्टी का आंतरिक मामला है. जो कुछ कहना होगा, मैं पार्टी के भीतर ही कहूंगा.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
