पीजी समेत अन्य अस्पतालों में रहेगी इलाज की व्यवस्था

वहीं हर साल शहीद दिवस सभा के अवसर पर तृणमूल के चिकित्सा संगठन के बैनर तले एक चिकित्सा शिविर लगाया जाता है.

By SANDIP TIWARI | July 20, 2025 11:00 PM

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली में हर साल लाखों लोग धर्मतला आते हैं. इस बार 2026 में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजरन समर्थकों व कार्यकर्ताओं की भीड़ पहले के मुकाबले और ज्यादा होने की संभावना है. वहीं हर साल शहीद दिवस सभा के अवसर पर तृणमूल के चिकित्सा संगठन के बैनर तले एक चिकित्सा शिविर लगाया जाता है. इस बार भी 21 जुलाई को तृणमूल समर्थित दो चिकित्सक संगठनों द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा. उधर, इलाज के लिए महानगर के एसएसकेएम (पीजी) , कोलकाता मेडिकल कॉलेज, एनआरएस और आरजी कर समेत कोलकाता के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में गंभीर रूप से बीमार तृणमूल समर्थकों के लिए इलाज की व्यवस्था रखी गयी है, ताकि गंभीर अवस्था में आने वाले मरीजों की चिकित्सा हो सके. विदित हो कि इस वर्ष तृणमूल समर्थित प्रोग्रेसिव हेल्थ एसोसिएशन के साथ सेवाश्रय की ओर से कोलकाता समेत आस पास के इलाकों में मेडिकल कैंप लगाया गया है. सेवाश्रय विधाननगर, युवा भारती, गीतांजलि में चिकित्सा शिविरों का प्रबंधन कर रहा है.

वहीं प्रोग्रेसिव हेल्थ एसोसिएशन खुदीराम अनुसंधान केंद्र, सियालदह, कोलकाता स्टेशन पर चिकित्सा शिविर लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है