भूस्खलन के बाद भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक

भूस्खलन के बाद भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 7, 2025 1:59 AM

कोलकाता. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और दुआर क्षेत्र में खराब मौसम और भूस्खलन से यातायात प्रभावित होने के बावजूद पर्यटक इन स्थानों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. टूर ऑपरेटर्स ने सोमवार को यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल पर्यटन विकास निगम (डब्ल्यूबीटीडीसी) के होटलों और लॉज से प्राप्त कमरे की उपलब्धता के आंकड़ों के अनुसार, भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में बहुत कम या कोई बुकिंग रद्द नहीं हुई है. एसोसिएशन फॉर कंजर्वेशन ऑफ टूरिज्म के संयोजक राज बसु ने बताया कि हमने सोचा था कि बड़े पैमाने पर यात्रा कार्यक्रम रद्द होंगे, लेकिन हमें आश्चर्य हुआ कि आज भी पर्यटक आ रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि वनों से घिरे दुआर और तराई क्षेत्रों के बाढ़ग्रस्त निचले इलाकों में होटल और होमस्टे बुकिंग रद्द होने की दर अधिक है. दार्जिलिंग जिले के मीरिक, बिजनबाड़ी और सुखिया में भी होटल और होमस्टे की बुकिंग रद्द कर दी गयी है, क्योंकि ये स्थान भूस्खलन और बाढ़ से अधिक प्रभावित हैं. बसु ने यह भी बताया कि कुछ ट्रैकिंग समूह विभिन्न स्थानों से सिलीगुड़ी पहुंचने के बाद दार्जिलिंग की पहाड़ियों के सबसे ऊंचे स्थान संदकफू के लिए रवाना हो रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों से यातायात धीरे-धीरे बहाल हो रहा है. एक अधिकारी ने जानकारी दी कि दार्जिलिंग से यातायात राष्ट्रीय राजमार्ग-55 के रास्ते चल रहा है, जबकि पंखाबाड़ी रोड कर्सियांग से सिलीगुड़ी तक खुला है. राज्य सरकार ने फंसे हुए पर्यटकों की सहायता के लिए सिलीगुड़ी से कोलकाता सहित विभिन्न स्थानों के लिए विशेष बस सेवाओं की व्यवस्था भी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है