वनी कैंप वॉच टावर को लेकर पर्यटकों में उत्साह

सर्दियों के मौसम में सुंदरबन पर्यटन चरम पर पहुंच गया है.

By SANDIP TIWARI | December 30, 2025 11:17 PM

कोलकाता. सर्दियों के मौसम में सुंदरबन पर्यटन चरम पर पहुंच गया है. इस दौरान रॉयल बंगाल टाइगर की नियमित मौजूदगी ने पर्यटकों का उत्साह कई गुना बढ़ा दिया है. इसकी खास वजह वनी कैंप वॉच टावर भी मानी जा रही है, जिसे लगभग रोजाना बाघ के दर्शन हो रहे हैं, जिसे कैमरे में कैद कर पर्यटक रोमांचित हो उठ रहे हैं. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हाल ही में कोलकाता से आये 16 पर्यटकों का एक दल वैध अनुमति लेकर कलतली के कैखाली क्षेत्र स्थित वनी कैंप पहुंचा था. वॉच टावर से जंगल दर्शन के दौरान पर्यटकों ने रॉयल बंगाल टाइगर को बेहद करीब से देखा और अपने कैमरों में कैद किया. सर्दियों में सुंदरबन बंगाल के पर्यटन मानचित्र पर सबसे पसंदीदा गंतव्यों में से एक माना जाता है. आमतौर पर बाघ दर्शन को सौभाग्य की बात माना जाता है, लेकिन इस वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटकों को यह दुर्लभ दृश्य देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से एक बाघ को जंगल से निकलकर वनी कैंप में वन विभाग द्वारा बनाये गये मीठे पानी के तालाब में पानी पीते हुए देखा गया. दक्षिण 24 परगना जिला वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुंदरबन के विभिन्न इलाकों में वन्य प्राणियों के लिए मीठे पानी के कई जलाशय बनाये गये हैं. इन जलाशयों पर हिरण समेत अन्य वन्य प्राणी आते हैं और कभी-कभी बाघ भी यहां पानी पीने पहुंचते हैं. वनी कैंप का वॉच टावर ऐसा स्थान है, जहां से पर्यटक पूरे जंगल के साथ-साथ इस जलाशय को भी देख सकते हैं.

वन विभाग के अनुसार, अनुकूल मौसम और पर्याप्त जल स्रोत के कारण इस समय बाघों की गतिविधि बढ़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है