कालना में बस से बाइक की टक्कर परिवार के तीन की दर्दनाक मौत
हादसे के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
हादसे के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
अधेड़ अपनी पुत्री व साली की बेटी को दिखाने जा रहा था कालना अस्पताल, हादसे में चली गयी तीनों जानें
प्रतिनिधि, बर्दवान/पानागढ़
गुरुवार को सुबह पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना क्षेत्र के धात्री ग्राम स्वराजपुर के पास कालना- कटवा एसटीटीके रोड पर एक यात्री बस ने सामने से आयी बाइक (स्कूटी) को ठोकर मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी.
पुलिस ने मृतकों के नाम फराज मल्लिक(55), नूरजहां खातून(20) व फरजाना खातून(17) बताये हैं. ये लोग जिले के नादनघाट थाना क्षेत्र के धमाई गांव के रहनेवाले थे. गुरुवार सुबह फराज बाइक से दोनों युवतियों को लेकर कालना अस्पताल में चिकित्सक को दिखाने जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हो गयी.
हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने ले गयी. मिली जानकारी के अनुसार यात्री बस कालना से नवद्वीप कृष्णनगर जा रही थी. तेज रफ्तार में बस बेकाबू हुई और सामने से आयी बाइक को ठोक दिया. इसमें बाइक सवार तीनों लोग छिटक कर गिरे और बुरी तरह जख्मी हो गये. अचेतावस्था में तीनों घायलों को नजदीकी कालना महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत करार दिया. इस दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गये.
घटना के बाद गुस्साये स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रतिवाद जताया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर तेज गति से यात्री बसों व अन्य वाहनों के गुजरने से ऐसे हादसे होते रहते हैं. कई बार पुलिस व प्रशासन से बंपर या स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गयी, पर कुछ नहीं किया गया. आज जहां फिर हादसा हो गया और तीन मासूम जानें चली गयीं. जबकि धात्री ग्राम पुलिस चौकी पास है. बाद में पुलिस ने बताया कि गुरुवार को कालना से कृष्णनगर जा रही यात्री बस ने सामने से आयी बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार अधेड़ व दोनों युवतियों की जान चली गयी. हालांकि तीनों अचेत लोगों को कालना महकमा अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. बताया गया है कि तीनों मृतक ही एक ही परिवार के सदस्य थे. तीनों शवों का पुलिस कालना महकमा अस्पताल पोस्टमार्टम में पोस्टमॉर्टम करा रही है. घटना की पड़ताल में पुलिस लग गयी है. घटना के बाद घातक बस के चालक व खलासी फरार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
