रुपयों से भरा बैग चुराने के आरोप में तीन अरेस्ट

पकड़े गये आरोपियों के नाम सादिक अली (34), सैफुल्लाह हुसैन (30) और काशीनाथ मंडल (50) बताये गये हैं.

By GANESH MAHTO | August 15, 2025 1:33 AM

कोलकाता. उत्तर कोलकाता के जोड़ाबागान थानाक्षेत्र स्थित एक गोदाम से 50 हजार रुपये से भरा बैग चुराने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम सादिक अली (34), सैफुल्लाह हुसैन (30) और काशीनाथ मंडल (50) बताये गये हैं. तीनों को पश्चिम मेदिनीपुर जिले में स्थित पांसकुड़ा इलाके से दबोचा गया. पीड़ित शुभंकर डकुआ ने पुलिस को बताया कि वह दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप इलाके के निवासी हैं. उनके गोदाम में कई लोगों का आना-जाना लगा रहता था. अचानक उन्होंने देखा कि गोदाम में रखे बैग के भीतर 50 हजार रुपये गायब हैं. इसके बाद इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आसपास रहनेवाले लोगों के साथ वहां आवाजाही करने वाले लोगों से पूछताछ में इन तीन लोगों की पहचान की. बाद में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है