कसबा : असली बता नकली डॉलर देकर एक लाख की ठगी, आरोपी हुआ गिरफ्तार

कसबा थाना क्षेत्र में असली डॉलर देने का झांसा देकर नकली डॉलर थमाकर एक लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

By SANDIP TIWARI | December 16, 2025 11:23 PM

कोलकाता. कसबा थाना क्षेत्र में असली डॉलर देने का झांसा देकर नकली डॉलर थमाकर एक लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में नृपेन पांडेय नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी को उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव से पकड़ा गया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पीड़िता से एक लाख रुपये लेकर इसके बदले कहीं अधिक मूल्य के असली डॉलर देने का दावा किया था. आरोप है कि रुपये लेने के बाद उसने पीड़िता को असली के बजाय नकली डॉलर थमा दिये और रकम लेकर फरार हो गया.ठगी का खुलासा होने के बाद पीड़िता ने कसबा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर जांच शुरू करते हुए पुलिस ने आरोपी नृपेन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को गिरफ्तार आरोपी को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक अन्य आरोपी भी शामिल है, जो फिलहाल फरार है. उसकी तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है