गार्डेनरीच : विसर्जन के समय पुलिस पर हमला, सात अरेस्ट

दुर्गापूजा विसर्जन के दौरान शनिवार रात गार्डेनरीच इलाके में पुलिस पर हुए हमले से हड़कंप मच गया. आरोप है कि भीड़ ने एक पुलिसकर्मी को बाल पकड़ कर सड़क पर घसीटा और पुलिस दल पर ईंट-पत्थरों व लाठियों से हमला किया. इस हमले में एक महिला सिविक वॉलंटियर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गये.

By BIJAY KUMAR | October 5, 2025 11:00 PM

कोलकाता.

दुर्गापूजा विसर्जन के दौरान शनिवार रात गार्डेनरीच इलाके में पुलिस पर हुए हमले से हड़कंप मच गया. आरोप है कि भीड़ ने एक पुलिसकर्मी को बाल पकड़ कर सड़क पर घसीटा और पुलिस दल पर ईंट-पत्थरों व लाठियों से हमला किया. इस हमले में एक महिला सिविक वॉलंटियर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना में शामिल सात लोगों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे गार्डेनरीच के पहाड़पुर रोड पर हुई, जहां एक पूजा कमेटी की प्रतिमा का विसर्जन चल रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की, तभी उग्र भीड़ ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों को खींच कर सड़क पर फेंक दिया और बाल पकड़ कर घसीटा. पुलिस ने प्रथामिकी में हत्या के प्रयास और महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़छाड़ संबंधी धाराओं को भी जोड़ा है. घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी. उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में पुलिस पर हमले की घटनाएं सामने आयी हैं. हाल ही में टीटागढ़ में भी दुर्गा विसर्जन के दौरान पुलिस को भीड़ ने घेर लिया था और मारपीट की थी. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. इसके अलावा रायगंज और मुर्शिदाबाद में भी इसी तरह पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ था. लगातार बढ़ती इन घटनाओं ने पुलिस प्रशासन को चिंतित कर दिया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गार्डेनरीच हिंसा में शामिल बाकी आरोपियों की पहचान की जा चुकी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है