दीघा में जगन्नाथ मंदिर पर आपत्ति नहीं, पर मस्जिद भी बननी चाहिए

फुरफुरा शरीफ के धर्मगुरु तोहा सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सोमवार के दौरे को लेकर अपनी अपेक्षाएं और मांगें स्पष्ट कर दी हैं.

By SUBODH KUMAR SINGH | March 17, 2025 12:33 AM

फुरफुरा शरीफ के धर्मगुरु तोहा सिद्दीकी ने सीएम के दौरे से पहले की मांग

प्रतिनिधि, हुगली.

फुरफुरा शरीफ के धर्मगुरु तोहा सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सोमवार के दौरे को लेकर अपनी अपेक्षाएं और मांगें स्पष्ट कर दी हैं. उन्होंने कहा कि दीघा में बन रहे जगन्नाथ मंदिर को लेकर किसी को आपत्ति नहीं है. लेकिन वहां एक मस्जिद निर्माण की भी आवश्यकता है. मुख्यमंत्री को यह समझना होगा कि दीघा में सिर्फ हिंदू ही नहीं, बल्कि मुस्लिम भाई भी जाते हैं. इसलिए वहां एक मस्जिद कैसे बनायी जा सकती है, इस पर भी विचार होना चाहिए. अगर वक्फ संपत्ति के तहत कोई व्यवस्था संभव हो, तो इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. सीएम के दौरे को लेकर तोहा सिद्दीकी ने कहा कि वह फुरफुरा शरीफ क्यों आ रही हैं, यह वही जानती हैं.

तोहा सिद्दीकी ने आइएसएफ नेता नौशाद सिद्दीकी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब नौशाद ने आइएसएफ पार्टी बनायी थी, तब लोग उनके साथ थे. लेकिन अब लोग उनसे दूर हो रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि नौशाद तृणमूल में जाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है, तो तृणमूल को ही नुकसान होगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नौशाद, मुख्यमंत्री को दबाव में रखकर सीटें हासिल करने की रणनीति बना रहे हैं.

तोहा सिद्दीकी की महत्वपूर्ण मागों में अलिया विश्वविद्यालय का नया कैंपस जल्द शुरू करने, 100 बेड के नये अस्पताल का नाम पीर अबू बक्र सिद्दीकी के नाम पर रखने, तीन चैत्र को सरकारी अवकाश घोषित करने, पीर अबू बक्र सिद्दीकी के इंतकाल के दिन को आधिकारिक अवकाश घोषित करने आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है