शाहजहां व साथियों से जुड़े मामले की तफ्तीश में संदेशखाली पहुंची सीबीआइ

राशन घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों पर हुए हमले वाले मामले में गिरफ्तार शेख शाहजहां फिलहाल न्यायिक हिरासत की अवधि जेल में काट रहा है. उसपर और उसके साथियों पर संदेशखाली में जबरन जमीन दखल करने व महिलाओं पर अत्याचार करने का भी आरोप है.

By BIJAY KUMAR | October 4, 2025 10:08 PM

कोलकाता.

राशन घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों पर हुए हमले वाले मामले में गिरफ्तार शेख शाहजहां फिलहाल न्यायिक हिरासत की अवधि जेल में काट रहा है. उसपर और उसके साथियों पर संदेशखाली में जबरन जमीन दखल करने व महिलाओं पर अत्याचार करने का भी आरोप है. इन सभी मामलों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) कर रहा है. सूत्रों के अनुसार, शनिवार को शाहजहां व उसके साथियों से जुड़े मामलों की तफ्तीश के तहत सीबीआइ के अधिकारियों की एक टीम संदेशखाली पहुंची. बताया जा रहा है कि यहां अधिकारी मंडलपाड़ा इलाके में पहुंचे. बताया जा रहा है कि यहां जिन लोगों ने लोगों ने शाहजहां व उसके साथियों पर जमीन दखल करने का आरोप लगाया है. उनलोगों से सीबीआइ अधिकारियों ने बात की. कुछ लोगों से दस्तावेज भी लिये जाने की बात सामने आयी है. हालांकि, सीबीआइ की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है