‘एसआइआर प्रक्रिया में गड़बड़ी के लिए राज्य मशीनरी का किया जा रहा दुरुपयोग’
भाजपा नेता अमित मालवीय ने लगाया आरोप
भाजपा नेता अमित मालवीय ने लगाया आरोप कोलकाता. भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख व पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय सह-प्रभारी अमित मालवीय ने मंगलवार को एक्स के माध्यम से राज्य की मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों में ममता बनर्जी अकेली हैं, जो विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया का लगातार और आक्रामक रूप से विरोध कर रही हैं. अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया को बाधित करने के लिए राज्य सरकार की मशीनरी का खुले तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है और अधिकारियों के जरिये दबाव व धमकी की नीति अपनायी जा रही है. उन्होंने दावा किया कि यह सारा प्रयास मतदाता सूची में मौजूद अवैध और फर्जी मतदाताओं को बचाने के लिए किया जा रहा है. अमित मालवीय के अनुसार, विशेष गहन पुनरीक्षण के पहले चरण में ही ऐसे नतीजे सामने आ चुके हैं, जो मुख्यमंत्री की अपेक्षा से कहीं अधिक प्रभावशाली हैं. उन्होंने कहा कि दूसरा चरण इस कथित व्यवस्था की बची-खुची संरचना को भी पूरी तरह ध्वस्त कर सकता है, जिस पर तृणमूल कांग्रेस की राजनीतिक ताकत टिकी हुई है. भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जिस जनादेश का दावा करती हैं, वह गंभीर रूप से प्रभावित और समझौता किया हुआ है. उन्होंने कहा कि इस सच्चाई से स्वयं ममता बनर्जी भली-भांति अवगत हैं. और इसी कारण विशेष गहन पुनरीक्षण का विरोध लगातार तेज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
