अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने तक एसआरओ सप्ताह में दो दिन रहेंगे उपस्थित

आयोग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है.

By SANDIP TIWARI | December 12, 2025 11:31 PM

कोलकाता/ नयी दिल्ली. निर्वाचन आयोग ने पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से आठ राज्यों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की निगरानी के लिए ‘विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षकों’ (एसआरओ) को तैनात किया है. आयोग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है. एसआरओ ने अपना काम शुरू कर दिया है और उम्मीद है कि वे फरवरी 2026 में अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने तक इन राज्यों में सप्ताह में दो दिन उपस्थित रहेंगे. इसमें कहा गया कि पर्यवेक्षक सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे. एसआरओ राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठकों में प्रत्यक्ष या ऑनलाइन माध्यम से भाग लेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एसआइआर की संपूर्ण प्रक्रिया सुचारू, पारदर्शी और सहभागी तरीके से पूरी हो. वे एसआइआर प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे, ताकि कोई भी असली मतदाता छूट न जाये और कोई भी फर्जी मतदाता सूची में शामिल न हो जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है