बड़तला : दो युवकों से 38 हजार रुपये की लूट के मामले में तीन महिलाएं हुईं गिरफ्तार

उत्तर कोलकाता के बड़तला थानाक्षेत्र के इमाम बख्श लेन इलाके में दो युवकों से 38 हजार रुपये लूटने के आरोप में पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

By SANDIP TIWARI | December 7, 2025 11:12 PM

कोलकाता. उत्तर कोलकाता के बड़तला थानाक्षेत्र के इमाम बख्श लेन इलाके में दो युवकों से 38 हजार रुपये लूटने के आरोप में पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं के नाम रूमा दास, साथी सरदार और डालिया कविराज बताये गये हैं. पुलिस के अनुसार, घटना तीन दिसंबर की है. आरोप है कि तीनों महिलाओं ने दो युवकों से मुलाकात कर उन्हें अपने घर बुलाया और वहां उनसे 38 हजार रुपये लूट लिये. इसमें 13 हजार रुपये नकद व शेष 25 हजार रुपये युवकों के मोबाइल फोन से ऑनलाइन अपने बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिये गये. पीड़ित युवकों ने घटना के बाद बड़तला थाने में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व अन्य तकनीकी व प्रत्यक्ष साक्ष्यों के आधार पर आरोपी महिलाओं की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. रविवार को तीनों आरोपी महिलाओं को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 12 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है