तारकेश्वर-आरामबाग9गोघाट शाखा में एक जनवरी से बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या

लंबे इंतजार के बाद नये साल की शुरुआत के साथ तारकेश्वर–आरामबाग–गोघाट रेल शाखा के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है

By SANDIP TIWARI | December 30, 2025 11:15 PM

हुगली. लंबे इंतजार के बाद नये साल की शुरुआत के साथ तारकेश्वर–आरामबाग–गोघाट रेल शाखा के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. एक जनवरी से हावड़ा–गोघाट रूट पर ट्रेनों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की जा रही है. इससे आरामबाग महकमा समेत ग्रामीण इलाकों के यात्रियों को बेहतर और सुगम रेल सेवा उपलब्ध होगी. हावड़ा–गोघाट शाखा में ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर विभिन्न जनप्रतिनिधियों और रेलवे पैसेंजर एसोसिएशनों की ओर से कई बार हावड़ा डीआरएम के समक्ष ज्ञापन सौंपे गये थे. अब तक गोघाट से हावड़ा के लिए प्रतिदिन केवल सात सीधी ट्रेनें चलती थीं. नयी समय-सारिणी लागू होने के बाद यह संख्या बढ़कर 13 हो जायेगी. पहले गोघाट से हावड़ा जाने वाली पहली लोकल सुबह 7.30 बजे रवाना होती थी, जबकि एक जनवरी से पहली ट्रेन तड़के 4.42 बजे रवाना होगी. वहीं, गोघाट से हावड़ा जाने वाली अंतिम ट्रेन का समय भी बढ़ाया गया है. पहले अंतिम ट्रेन रात 9.28 बजे थी, जो अब रात 10.18 बजे रवाना होगी. वहीं, हावड़ा से आरामबाग आने वाली अंतिम ट्रेन पहले रात 8.40 बजे थी. अब 7.40 बजे चलने वाली तारकेश्वर लोकल को आरामबाग तक विस्तारित किया गया है. इसके अलावा, आरामबाग से हावड़ा के लिए रात 11.15 बजे एक अतिरिक्त ट्रेन भी उपलब्ध रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है