अभिषेक की ओर से फटकार की बात झूठी : हुमायूं
मुर्शिदाबाद के भरतपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने सफाई दी है
कोलकाता. मुर्शिदाबाद के भरतपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने सफाई दी है कि उनके बारे में कुछ लोगों द्वारा फैलायी जा रहीं बातें पूरी तरह झूठ और अफवाह हैं. हाल ही में उन्होंने तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से मुलाकात व बैठक की थी. सूत्रों के अनुसार, उस बैठक के बाद पार्टी के भीतर और बाहर चर्चा शुरू हो गयी कि बनर्जी ने विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर उन्हें फटकार लगायी थी. हालांकि, रविवार को कबीर ने इन सभी बातों को नकारते हुए पत्रकारों से कहा : पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से हुई मुलाकात पर उन्होंने मुझे फटकारा नहीं. मेरे बारे में जो कहा जा रहा है, वह सब झूठ है. मैं कभी अन्याय नहीं करता. न डर कर पीछे हटता हूं. मैं न्याय की राजनीति करता हूं और आगे भी करता रहूंगा. कबीर ने आरोप लगाया कि जिले के ही कुछ छोटे नेता लगातार उनके खिलाफ अफवाहें फैला रहे हैं. उन्होंने कहा : जिनकी खुद की कोई पहचान नहीं है, वे दूसरों की ताकत का सहारा लेकर अपनी ताकत दिखाते हैं. ऐसे नेताओं की बातों का जवाब देने की जरूरत नहीं है. पागल क्या नहीं कहता, बकरा क्या नहीं खाता. दरअसल, पिछले कुछ समय से तृणमूल के कई नेता सार्वजनिक मंच पर कथित तौर पर विवादित बयान दे रहे हैं. पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी कई बार कार्यकर्ताओं और नेताओं को सलाह दे चुके हैं कि वे संयम रखें और विवादित बयानबाजी से बचें. बावजूद इसके, कुई नेताओं की टिप्पणी से पार्टी को असहजता झेलनी पड़ी है. इसी पृष्ठभूमि में कबीर की बैठक और उस पर उठे सवाल चर्चा का विषय बन गये हैं.भरतपुर से विधायक कबीर ने साफ कहा कि वह न दबाव में झुकते हैं और न ही किसी गलत काम के साथ खड़े होते हैं. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों का मकसद सिर्फ भ्रम पैदा करना है.
कबीर का बयान सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में यह साफ हो गया कि वह पार्टी में अपनी स्थिति को लेकर सजग हैं और किसी भी तरह की अफवाह को हवा नहीं देना चाहते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
