मिठाई दुकान के कर्मी पर हमला करने वाला पुलिस हिरासत में

जोड़ाबागान थाना क्षेत्र स्थित मालापाड़ा क्रॉसिंग के पास गंगूराम स्वीट्स मिठाई दुकान के कर्मचारी गौतम प्रधान (20) पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी रबीन रुद्र (60) को गिरफ्तार किया है. घटना सोमवार सुबह मिठाई दुकान की ऊपरी मंजिल पर स्थित कर्मचारियों के कमरे में हुई थी.

By BIJAY KUMAR | October 7, 2025 11:05 PM

कोलकाता.

जोड़ाबागान थाना क्षेत्र स्थित मालापाड़ा क्रॉसिंग के पास गंगूराम स्वीट्स मिठाई दुकान के कर्मचारी गौतम प्रधान (20) पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी रबीन रुद्र (60) को गिरफ्तार किया है. घटना सोमवार सुबह मिठाई दुकान की ऊपरी मंजिल पर स्थित कर्मचारियों के कमरे में हुई थी. आरोपी रबीन रुद्र और घायल कर्मचारी के बीच पुराने आपसी विवाद को लेकर गुस्सा भड़कने के बाद यह हमला किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद दुकान के मालिक की ओर से जोड़ाबागान थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर सोमवार रात उसे गिरफ्तार किया.

प्राथमिक पूछताछ में रबीन ने बताया कि पुराने विवाद के कारण उसने गौतम पर जानलेवा हमला किया. घटना में किसी और की भूमिका थी या नहीं, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है. हमले में गंभीर रूप से घायल कर्मचारी गौतम प्रधान को कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गिरफ्तार आरोपी रबीन रुद्र को मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 20 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है