कोलकाता में हुई झमाझम बारिश

माॅनसून की विदाई को लेकर अभी कोई तारीख घोषित नहीं की गयी है. उधर कोलकाता नगर निगम के सीवरेज व ड्रेनेज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात 12 बजे से रविवार सुबह छह बजे तक सीवेज मानिकतला में 53 मिलीमीटर (एमएम) बारिश हुई.

By BIJAY KUMAR | October 5, 2025 11:02 PM

कोलकाता.

महानगर में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को भी कोलकाता में झमाझम बारिश हुई. शनिवार रात से ही कोलकाता में बारिश हो रही है. रविवार दोपहर को भी कुछ इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से राज्य गंगीय क्षेत्र यानी दक्षिण बंगाल में बारिश की मात्रा में काफी कमी आयेगी. हालांकि, माॅनसून की विदाई को लेकर अभी कोई तारीख घोषित नहीं की गयी है. उधर कोलकाता नगर निगम के सीवरेज व ड्रेनेज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात 12 बजे से रविवार सुबह छह बजे तक सीवेज मानिकतला में 53 मिलीमीटर (एमएम) बारिश हुई. इसके अलावा दत्ताबागान में 39 एमएम, बीरपाड़ा में 35 एमएम, मार्कस स्क्वायर में 40 एमएम, बेलगछिया में 12 एमएम, धापा में 17 एमएम, तपसिया में 29 एमएम, उल्टाडांगा में 38 एमएम, गरिया में 26 एमएम, पामेर बाजार में 45 एमएम, ठनठनिया में 46 एमएम, टेंगरा में 31 एमएम, चिंगरीघाटा में 26 एमएम, बालीगंज में 33 एमएम, मोमिनपुर में 46 एमएम, चेतला 45 एमएम, जोधपुर पार्क 37 एमएम, कालीघाट में 38 एमएम, जोका डीपीएस में 21 एमएम व बेहला फ्लाइंग क्लब में 33.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है