बेंगलुरु के राज्यपाल को किया गया कोलकाता से फर्जी कॉल

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शनिवार को राज्यपाल थावरचंद गहलोत को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बताया और मदद मांगी. राज्यपाल को शक हुआ और उन्होंने कॉल काट दी.

By BIJAY KUMAR | September 10, 2025 11:06 PM

कोलकाता/बेंगलुरु.

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शनिवार को राज्यपाल थावरचंद गहलोत को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बताया और मदद मांगी. राज्यपाल को शक हुआ और उन्होंने कॉल काट दी. बाद में प्रधान से संपर्क कर पता लगाया गया कि उन्होंने किसी और नंबर से कोई कॉल नहीं किया था. राजभवन के सचिव आर प्रभुशंकर की ओर से स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामला साइबर क्राइम थाने में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि कॉल कोलकाता से की गयी थी. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कॉल करने वाले का मकसद काम करवाना था या आर्थिक मदद मांगना. बेंगलुरु पुलिस, कोलकाता पुलिस से भी संपर्क कर मामले की जांच में सहयोग लेने की योजना बना रही है. कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल उनके पास कोई जानकारी नहीं है. लेकिन अगर बेंगलुरु पुलिस उनसे संपर्क करती है, तो जांच में मदद की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है