लापता ग्रामीण चिकित्सक का शव झाड़ियों में मिला

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दासपुर थाना के आजुरिया गांव से पुलिस ने दो दिनों से लापता एक ग्रामीण चिकित्सक का शव उसके घर से कुछ दूरी पर मौजूद झाड़ियों से फंदे से लटकता मिला.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 26, 2025 1:24 AM

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दासपुर थाना के आजुरिया गांव से पुलिस ने दो दिनों से लापता एक ग्रामीण चिकित्सक का शव उसके घर से कुछ दूरी पर मौजूद झाड़ियों से फंदे से लटकता मिला. मृत चिकित्सक का नाम तपन पंडित (72) था. तपन दो दिन से लापता थे. परिजनों ने तलाश की, लेकिन उनके बारें में कोई जानकारी नहीं मिली. स्थानीय लोगों ने सर्वप्रथम लापता चिकित्सक का शव झाड़ियों में फंदे से लटकते हुए देखा था. घटना की जानकारी पुलिस और मृतक के परिजनों को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है