मेट्रो में टेट्रा संचार प्रणाली शुरू
बुधवार को जीएम पी उदय कुमार रेड्डी ने बरानगर स्टेशन पर वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस आधुनिक संचार प्रणाली का उद्घाटन किया.
कोलकाता. मेट्रो रेलवे ने ब्लू लाइन (बेलगछिया से रवींद्र सरोवर भूमिगत सुरंग खंड) और येलो लाइन पर टेट्रा (टेरेस्ट्रियल ट्रंक्ड रेडियो) संचार प्रणाली को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है. बुधवार को जीएम पी उदय कुमार रेड्डी ने बरानगर स्टेशन पर वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस आधुनिक संचार प्रणाली का उद्घाटन किया. मेट्रो रेलवे प्रबंधन के अनुसार ट्रेन परिचालन की सुरक्षा और समन्वय के लिए सुरंगों के भीतर संचार अत्यंत महत्वपूर्ण है. नयी टेट्रा प्रणाली ट्रेन संचालकों, स्टेशन नियंत्रकों और संचालन नियंत्रण केंद्र (ओसीसी) के बीच सुरक्षित और निर्बाध संवाद की सुविधा प्रदान करती है. इसके जरिये आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया संभव होगी, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और मजबूत होगी. ब्लू और येलो के अलावा पर्पल तथा ऑरेंज लाइन पर भी टेट्रा सिस्टम पहले से संचालित है. अब इन चारों लाइनों को एकीकृत संचार प्लेटफॉर्म पर जोड़ दिया गया है. इससे मेट्रो रेलवे कोलकाता को एंड-टू-एंड कनेक्टिविटी, बेहतर आपातकालीन प्रतिक्रिया और प्रभावी सिस्टम निगरानी का लाभ मिलेगा. जीएम रेड्डी ने कहा कि ब्लू और येलो लाइन का अधिकांश हिस्सा भूमिगत सुरंगों से गुजरता है, जहां सुरक्षित संचार की आवश्यकता सबसे अधिक होती है. उन्नत टेट्रा सिस्टम का सफल एकीकरण मेट्रो रेलवे के लिए एक महत्वपूर्ण तकनीकी उपलब्धि है. इससे न केवल परिचालन सुचारू होगा, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित और विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव भी मिलेगा. मोटोरोला सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आपूर्ति और कार्यान्वित इस प्रणाली में फिक्स्ड स्टेशन, वाहन-माउंटेड यूनिट और हैंडहेल्ड रेडियो शामिल हैं. यह व्यवस्था भूमिगत सुरंगों, एलिवेटेड वायडक्ट्स और सतही हिस्सों में मजबूत कवरेज सुनिश्चित करती है. यह कदम कोलकाता मेट्रो के दूरसंचार ढांचे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक अहम पड़ाव माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
