प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री रोकने के लिए पुलिस का अभियान शुरू

रौशनी के पर्व दीपावली में अब बस कुछ ही दिनों का समय शेष है. इस बीच पुलिस को पता चला है कि शहर के कई इलाकों में नकली क्यूआर कोड की मदद से ग्रीन पटाखे बताकर प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री का प्रयास किया जा रहा है.

By BIJAY KUMAR | October 7, 2025 11:01 PM

कोलकाता.

रौशनी के पर्व दीपावली में अब बस कुछ ही दिनों का समय शेष है. इस बीच पुलिस को पता चला है कि शहर के कई इलाकों में नकली क्यूआर कोड की मदद से ग्रीन पटाखे बताकर प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री का प्रयास किया जा रहा है. प्रतिबंधित पटाखों के पैकेट पर नकली क्यूआर कोड लगाकर उसे ग्रीन पटाखे बता उसे मार्केट में बेचने करने का प्रयास कुछ लोग कर रहे हैं. इसे रोकने के लिए पुलिस की तरफ से शहर के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया गया है. पुलिस की तरफ से बताया गया कि नकली क्यूआर कोड को मोबाइल में स्कैन करने पर उक्त पटाखों से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिल रही है, जबकि ग्रीन पटाखों के पैकेटों पर छपे क्यूआर कोड को स्कैन करने पर उक्त पटाखों से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध होती है. दीपावली में ग्रीन पटाखे ही खरीदें

पुलिस दीपावली के पहले यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठा रही है कि कोलकाता और राज्य के जिलों में कहीं भी ग्रीन पटाखों को छोड़कर प्रतिबंधित पटाखे या तेज आवाज वाले पटाखों की सप्लाई न हो. सरकारी निर्देशों के अनुसार कोलकाता के विभिन्न इलाकों में लगने वाले पटाखा बाजारों में बिकनेवाले केवल ग्रीन पटाखों की ही खरीद-बिक्री की जा सकेगी, क्योंकि इससे पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है.

पटाखे खरीदने के पहले डिब्बे पर छपे क्यूआर कोड को स्कैन कर उसकी जांच कर लें

पुलिस की तरफ से लोगों से आवेदन किया गया है कि सिर्फ ग्रीन पटाखे ही मार्केट से खरीदें. ग्रीन पटाखों को खरीदने के पहले उसके पैकेट पर लगे क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन कर उसके बारे में पूरी जानकारी ले लें. पुलिस की तरफ से इस पर सख्त निगरानी रखी जा रही है कि ग्रीन पटाखों की आड़ में अवैध रूप से प्रतिबंधित पटाखे बाजारों तक न पहुंचे. पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में अगर किसी मालवाही वाहन को सड़क पर रोक कर उसमें मौजूद पटाखों पर छपे क्यूआर कोड की स्कैन करने पर उससे संबंधित पूरी जानकारी नहीं मिलती है, तो उसे प्रतिबंधित मानकर जब्त कर लिया जायेगा. प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए विभिन्न इलाकों में पुलिस पिकेट लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है