बारुईपुर में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, प्रेमी समेत दो हिरासत में
दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना क्षेत्र में कक्षा नौ की एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने पीड़िता के प्रेमी समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना क्षेत्र में कक्षा नौ की एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने पीड़िता के प्रेमी समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है. एक अन्य आरोपी फरार है. आरोपी भी नाबालिग हैं. सूत्रों के अनुसार, पीड़िता का सोशल मीडिया के माध्यम से एक किशोर से दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच संपर्क बढ़ने के बाद प्रेम संबंध विकसित हो गया. अष्टमी की रात छात्रा पूजा मंडप देखने बारुईपुर-कमालगाजी बाइपास गयी, जहां उसका प्रेमी बाइक लेकर उसका इंतजार कर रहा था. आरोप है कि उसके दो दोस्त दूसरी बाइक पर मौजूद थे. आरोपियों ने छात्रा को कोल्ड ड्रिंक के साथ उत्तेजक टैबलेट खिला दिया. उसके बाद वे छात्रा को लेकर एक सुनसान जगह पहुंचे. आरोप है कि पहले छात्रा के प्रेमी ने उससे दुष्कर्म किया और उसके बाद उसके दो दोस्तों ने. पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया. बाद में इस वीडियो के जरिये पीड़िता को ब्लैकमेल किया गया. रात के समय आरोपी उसे एक रिश्तेदार के घर के सामने बाइक से उतार कर फरार हो गये. नवमी की सुबह पीड़िता की तबीयत बिगड़ी और उसे बारुईपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उससे दुष्कर्म किये जाने की बात सामने आयी. पीड़िता के परिजनों ने बारुईपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पीड़िता की मेडिकल जांच भी करायी गयी है. मामले की जांच के तहत पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उसके साथी की पहचान की. बाद में उसे भी पकड़ लिया गया. तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा कि वीडियो फुटेज, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
