सितंबर महीने में होगी एसएससी की परीक्षा

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के कक्षा नौ से 12वीं तक के शिक्षकाें की नियुक्ति के लिए नये सिरे से प्रक्रिया शुरू की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 9, 2025 2:00 AM

शिक्षक नियुक्ति. कड़ी सुरक्षा के बीच होगा इम्तहानसंवाददाता, कोलकाता सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के कक्षा नौ से 12वीं तक के शिक्षकाें की नियुक्ति के लिए नये सिरे से प्रक्रिया शुरू की है. बताया गया है कि स्कूल सेवा आयोग (एसएससी की ओर से आयोजित की जाने वाली 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं स्तर की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को सुचारू और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है. जानकारी के अनुसार, शिक्षकों की नियुक्ति के लिए यह परीक्षा आगामी सात और 14 सितंबर को पूरे राज्य में आयोजित होने जा रही है. दोनों परीक्षाओं में लगभग पांच लाख 80 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं. शिक्षक भर्ती की आगामी लिखित परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाये गये हैं. मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर कहा है कि प्रत्येक जिले में एक अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रैंक का अधिकारी पूरी परीक्षा की निगरानी करेगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर डिप्टी मजिस्ट्रेट रैंक का एक सरकारी अधिकारी मौजूद रहेगा. वे परीक्षा केंद्र की निगरानी के लिए जिम्मेदार होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और परीक्षा प्रक्रिया की पूरी रिकॉर्डिंग रखी जा सके. प्रत्येक केंद्र पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सभी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की तलाशी ली जायेगी. संबंधित जिलों की पुलिस तय करेगी कि किस केंद्र पर किस प्रकार से तलाशी लेने की व्यवस्था होगी. कहा गया है कि परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्राें में मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. अगर कोई मोबाइल फोन के साथ पकड़ा जाता है, तो उसकी परीक्षा रद्द कर दी जायेगी. इसके साथ ही घड़ी पहनना भी प्रतिबंधित है. परीक्षार्थी किसी भी किस्म की घड़ी पहन कर केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. हर कमरे में दीवार घड़ी होगी, ताकि परीक्षार्थी समय के अनुसार परीक्षा दे सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है