झारखंड से अफीम के भूसे की तस्करी नाकाम

झारखंड से कोलकाता में भारी परिमाण में अफीम के भूसे की तस्करी को पांसकुड़ा थाने की पुलिसि ने नाकाम किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 3, 2025 1:44 AM

हल्दिया. झारखंड से कोलकाता में भारी परिमाण में अफीम के भूसे की तस्करी को पांसकुड़ा थाने की पुलिसि ने नाकाम किया है. अभियान चलाकर पुलिस ने एक वाहन को जब्त किया, जिसमें अफीम के भूसे से भरे 20 बोरे बरामद किये गये. अफीम के भूसे का वजन करीब 350 किलोग्राम है. आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पांसकुड़ा थाने के आइसी समर दे ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि पांसकुड़ा के रास्ते बड़े पैमाने में मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है. सूचना के आधार पर पुलिस और अलर्ट हो गयी और अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाये गये. इस दौरान सिद्धा बाजार के पास 16 नंबर राष्ट्रीय मार्ग से गुजर रहे एक छोटे पिकअप वैन को जांच के लिए रोका गया. तलाशी लेने पर उसमें अफीम के भूसे से भरे बोरे मिले. आरोपी वाहन चालक शिवा वाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगाने का कार्य जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है