Table of Contents
पश्चिम बंगाल के परिवहन सचिव सौमित्र मोहन को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सुनवाई के लिए तलब किया गया है. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा है कि सौमित्र मोहन को गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को एपीजे अब्दुल कलाम कॉलेज में जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है.
न्यू टाउन विधानसभा के रजिस्टर्ड वोटर हैं सौमित्र मोहन
सौमित्र मोहन न्यू टाउन विधानसभा क्षेत्र में रजिस्टर्ड वोटर हैं. उन्हें मतदाता सूची में दर्ज नाम और वर्ष 2002 के दस्तावेजों में उनके पिता के नाम में कथित विसंगति के कारण नोटिस जारी किया गया है.
टीएमसी के विधायकों और सांसद को किया जा चुका है तलब
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं, विधायकों और उनके परिवार के सदस्यों को एसआईआर प्रक्रिया के तहत पहले ही तलब किया जा चुका है. इनके अलावा राज्य की कई अन्य जानी-मानी हस्तियों को भी नोटिस जारी किये जा चुके हैं. इस नोटिस पर परिवहन सचिव की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इन लोगों को चुनाव आयोग जारी कर चुका है नोटिस
- अभिनेता देव
- क्रिकेटर मोहम्मद शमी
- नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन
- लेखक जॉय गोस्वामी
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस के वंशज चंद्र कुमार बोस
इसे भी पढ़ें
बंगाल में 14 फरवरी के बाद भी जारी रह सकती है एसआईआर की हियरिंग, इलेक्शन कमीशन ने दिये संकेत
कोलकाता बुक फेयर में बोलीं ममता बनर्जी – SIR ने बढ़ायी टेंशन, 110 लोगों की गयी जान
