बरानगर-नोआपाड़ा मेट्रो के बीच कई जगहों पर सिग्नल के तार कटे मिले

मैन्युअल सिग्नल से संचालन के कारण दक्षिणेश्वर और दमदम के बीच ट्रेनों की आवाजाही में देरी होने से मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गयी.

By GANESH MAHTO | November 19, 2025 12:55 AM

ब्लू लाइन में मेट्रो सेवाएं रहीं प्रभावित

घटना के कारण मेट्रो की रफ्तार हुई धीमी, मरम्मत के बाद ट्रेन सेवा हुई सामान्य

कोलकाता. सोमवार को एक बार फिर से मेट्रो परिचालन में व्यवधान देखा गया. इस बार यह समस्या ब्लू लाइन मेट्रो कॉरिडोर में दक्षिणेश्वर से दमदम मेट्रो स्टेशन के बीच देखी गयी. सिग्नल नहीं मिलने के कारण मेट्रो ट्रेनों को मैन्युअल सिग्नल संचालन के सहारे रवाना किया गया. मेट्रो की ओर से बताया गया कि सोमवार को बरानगर और नोआपाड़ा के बीच मेट्रो रेलवे के रात्रि गश्ती निरीक्षण दल ने निरीक्षण के दौरान देखा कि एलिवेटेड लाइन में कई जगहों पर सिग्नल केबल कटे हुए थे. घटना की जानकारी गश्ती दल ने तुरंत मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. घटना की जानकारी होते ही मेट्रो हरकत में आया, तुरंत सिग्नलिंग सिस्टम के इंजीनियर व वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच पड़ताल के बाद. मंगलवार तड़के सिग्नल सिस्टम को दुरुस्त करने का काम शुरू हुआ. मरम्मत के दौरान दक्षिणेश्वर से दमदम मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रेनों का परिचालन मैन्युअल सिग्नल से किया गया.

मेट्रो ट्रेनों का परिचालन मैन्युअल सिग्नल के साथ किया जा रहा था लिहाजा मंगलवार को मेट्रो ट्रेनों के परिचालन में 10 से 12 मिनट तक देरी से रवाना हुई. मरम्मत के कारण दक्षिणेश्वर से शहीद खुदीराम मेट्रो ट्रेनों की रफ्तार भले ही धीमी हो गयी हो लेकिन पूरे ब्लू लाइन में मेट्रो परिचालन बाधित नहीं हुआ. ब्लू लाइन के अप लाइन, यानी शहीद खुदीराम से दमदम तक सेवा सामान्य रही.

मैन्युअल सिग्नल से संचालन के कारण दक्षिणेश्वर और दमदम के बीच ट्रेनों की आवाजाही में देरी होने से मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गयी. उक्त घटना के कारण सप्ताह के दूसरे कार्यदिवस की सुबह यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. कार्यालय आने-जाने वाले यात्रियों का कहना था कि यह व्यवधान सिग्नल में गड़बड़ी के कारण है.

यह समस्या मुख्य रूप से दक्षिणेश्वर से शहीद खुदीराम तक डाउन लाइन पर हो रही है. एक यात्री ने बताया कि उसे दक्षिणेश्वर से नोआपाड़ा पहुंचने में लगभग आधे घंटे लग गये, जबकि सामान्य समय में सात से आठ मिनट लगता है. मरम्मत के बाद मेट्रो सेवा हुई सामान्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है