एफआइआर रद्द कराने के लिए हाइकोर्ट पहुंचे शुभेंदु
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पूर्व आइपीएस अधिकारी और वर्तमान तृणमूल कांग्रेस नेता प्रसून बनर्जी द्वारा दर्ज करायी गयी एफआइआर को रद्द कराने के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट का रुख किया है.
संवाददाता, कोलकाता
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पूर्व आइपीएस अधिकारी और वर्तमान तृणमूल कांग्रेस नेता प्रसून बनर्जी द्वारा दर्ज करायी गयी एफआइआर को रद्द कराने के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट का रुख किया है. यह एफआइआर हाल ही में मालदा जिले के चांचल में आयोजित एक रैली में दिये गये उनके भाषण को लेकर दर्ज की गयी थी.
आरोप है कि रैली के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने प्रसून बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसी को लेकर प्रसून बनर्जी ने चांचल थाने में एफआइआर दर्ज करायी थी. अपनी शिकायत में प्रसून बनर्जी ने दावा किया है कि एक सार्वजनिक राजनीतिक मंच से उनके खिलाफ की गयी कथित बेबुनियाद और अपमानजनक टिप्पणी से लोगों की भावनाओं पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. उन्होंने पुलिस से मामले में कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. वहीं, शुभेंदु अधिकारी ने हाइकोर्ट में दाखिल अपने आवेदन में इस एफआइआर को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की है. सूत्रों के अनुसार, इस मामले पर कलकत्ता हाइकोर्ट में इसी सप्ताह सुनवाई हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
