एसएफआइ व डीवाईएफआइ ने की मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग
हाथों में तख्तियां और बैनर लिए वामपंथी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सियालदह में जुलूस निकाला
कोलकाता. स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) एवं डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआइ) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कोलकाता में प्रदर्शन किया और भ्रष्टाचार के कारण लगभग 26,000 सरकारी शिक्षकों की नियुक्तियों को उच्चतम न्यायालय द्वारा अमान्य ठहराये जाने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की. हाथों में तख्तियां और बैनर लिए वामपंथी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सियालदह में जुलूस निकाला और राज्य की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार के खिलाफ नारे लगाये. एसएफआइ की राज्य समिति के सदस्य शुभोजीत सरकार ने कहा, “हम मौजूदा स्थिति के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार मानते हैं. भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी जैसे तृणमूल कांग्रेस के दिग्गजों की इसमें प्रत्यक्ष संलिप्तता के कारण सैकड़ों योग्य उम्मीदवारों को परेशानी उठानी पड़ी, जिन्हें सुरक्षित नौकरियां मिली थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
