डॉक्टर को देख भागी भैंस कुएं में गिरी

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर के केरानीचोटी के बड़ुआ इलाके में एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 4, 2025 1:41 AM

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर के केरानीचोटी के बड़ुआ इलाके में एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी है. यहां एक भैंस डॉक्टर को देखकर भागते हुए एक कच्चे कुएं में जा गिरी. हालांकि, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया. दरअसल, बड़ुआ इलाके के एक व्यक्ति की पालतू भैंस के पैर में कुछ दिक्कत थी. उसने भैंस के इलाज के लिए पशु चिकित्सक को अपने घर बुलाया. जब भैंस का मालिक उसे डॉक्टर के करीब ले गया, तो डॉक्टर को देखते ही भैंस अचानक भागने लगी और भागते हुए पास के एक कच्चे कुएं में गिर गयी. घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गयी. जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मेहनत के बाद भैंस को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है